हिसार

बेटियों का रक्त बचायेगा जरुरतमंद की जान

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव घुड़साल में गुरु द्रोणाचार्य कन्या महाविद्यालय द्वारा लगाए गए 7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रेडक्रास सोसायटी की टीम ने 58 रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया। शिविर का शुभारंभ गांव की सरपंच कुमारी रितू सहारण ने स्वयं रक्तदान कर किया जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय के निदेशक डा.हवासिंह ने की।

सरपंच ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान दुनिया में नहीं है और सभी लोगों को इसमें बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। रक्तदान को महादान इसलिए कहा गया है क्योंकि यह किसी का जीवन बचा सकता है। पहले लोगों में रक्तदान के प्रति अनेक भ्रातिया थी, लेकिन अब जागरुकता आ रही है। कार्यक्रम अधिकारी सपना बिश्नोई ने कहा कि युवाओं को विशेषकर समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, ताकि वे जरूरतमंद लोगों की जान बचा सके। अंत में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के अलावा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

गोयल बने गीता विद्या मंदिर स्कूल के अध्यक्ष

Jeewan Aadhar Editor Desk

संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों का धरना जारी

रोडवेज बस अड्डे से दो बसों की बैटरियां चोरी, पुलिस को दी शिकायत