फैशन

युवाओं में बढ़ रहा है खादी का क्रेज

मंजू पूनियां
गर्मी के मौसम में हल्के फैब्रिक के कपड़े पहनना फायदामंद रहता हैं और यदि कॉटन की तरह खादी के कपड़े हो तो कहना ही क्या।वैसे भी आजकल खादी के एक से एक फैशनेबल कपड़ों से बाजार भरा पड़ा हैं जिन्हें पहनकर कोई भी स्टाइलिश बन सकती है।
21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए खादी ग्रामोद्योग ने खादी ड्रेस किट तैयार की है। इस किट में 5 चीजें शामिल हैं। एक टी शर्ट, एक खास किस्म का लोअर, खादी की एक चटाई, खादी का रुमाल और खादी के सूत की तिरंगी माला…इस किट को लेकर युवा वर्ग में इन दिनों काफी क्रेज है।
साड़ियों की बात की जाए तो गर्मी के दिन में खादी की साड़ी सबसे बेस्ट ऑप्शन सदा से रहा है। मॉडर्न लुक के लिए जरदोजी की कढ़ाई और ब्लॉक प्रिंट वाली खादी की साड़ी चुनें।
युवा फैशन में हिप-हॉप लुक के लिए आप खादी के टॉप को स्कर्ट या पैंट के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा खादी के क्रॉप टॉप को रैप-अराउंड स्कर्ट के साथ पहनकर भी आकर्षक नजर आ सकती हैं।

Related posts

मिस इंडिया फाइनलिस्ट और टॉप मॉडल ऐश्वर्या श्योरान बनी IAS

प्री-मैरिज फोटोशूट का बढ़ रहा है क्रेज