हिसार

सेल्जमेन का अपहरण कर ठेकेदार व अन्य ने की मारपीट

आदमपुर(अग्रवाल)
गांव चूली बागडिय़ान में शराब ठेके के सेल्जमेन का अपहरण कर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने ठेकेदार सहित 8-10 अन्य के खिलाफ मारपीट, अपहरण व आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव चूली खुर्द निवासी संदीप ने बताया कि गांव चूली बागडिय़ान में ठेके पर सेल्जमेन का कार्य करता है।
4 अप्रैल की रात को करीब 10 बजे ठेके पर था। उस समय काले रंग की बुलेरो कैम्पर गाड़ी में कृष्ण ठेकेदार व उसका साला अनुप और कुलदीप सहित 8-10 लोग आए और कहा कि गांव चूली बागडिय़ान में नाजायज शराब बेचता है। इतना कहते ही कृष्ण के हाथ में पिस्तोल था उसने मेरे सिर में मारा व अनुप ने ठेके में रखी लोहे की पाइप कमर में मारी और कुलदीप ने बैल्टों से पीटा। साथ आए अन्य ने भी मारपीट और बुलेरो कैम्पर में डालकर गांव मोडाखेड़ा ठेके पर ले आए। रात को ठेके पर मारपीट करते रहे और धमकी दी कि किसी को बताया तो बुरा होगा। जिसके बाद सुबह कृष्ण ठेकेदार ने गाडी में डालकर मेरे गांव चूली खुर्द में बाहर रोड पर छोडक़र चले गए। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 365, 506 व आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पड़ाव गुजरान में पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मियों का किया सम्मान

हिसार क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर 40 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

न केवल मासूम पशु पक्षियों व पर्यावरण को बल्कि आनेे वाली पीढ़ियों को होगा प्लास्टिक का नुकसान : केपी सिंह