पलवल,
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे (कुंडली-गाजियाबाद -पलवल) केजीपी पर मंगलवार को ट्रक—पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप गाड़ी में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली व मथुरा के लिए रैफर कर दिया गया हैै। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पलवल पहुंचाया। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह केजीपी एक्सप्रेस वे पर गांव कटेसरा के निकट तब घटित हुई जब तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। पिकअप बोलेरो डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई और मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। मृत्तकों में विजयपाल (60), बिजू (45), देवी सिंह (45), जतिन (16), सीमा (15), ओमबत्ती (40), अन्नया (5) शामिल है। मृत्तक एक ही परिवार के सदस्य हैं जो चंडीगढ से वृंदावन के पास गांव नंगला श्याम में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। घटना में रीना, पूजा, ममता, राखी, सूरज, संगीता, अनमोल, सचिन व शालू घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार देने बाद दिल्ली व मथुरा के लिए रैफर कर दिया गया है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पलवल भिजवा दिया है। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मृत्तक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।