कुरुक्षेत्र,
एक दर्दनाक हादसे में केजी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत का कारण स्कूल प्रशासन की लापरवाही को माना जा रहा है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया है। यहां भारी संख्या में लोग मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, निजी स्कूल में केजी कक्षा में पढ़ने वाला अक्षत रोजाना की तरह मंगलवार को स्कूल बस में सवार था। अक्षत ने खिड़की से गर्दन बाहर निकाल रखी थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे वाहन से उसकी गर्दन टकरा गई और धड़ से अलग हो दूर जा गिरी। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर वाहन चालक की तलाश आरंभ कर दी।
बताया जा रहा है कि स्कूल बस की खिड़की पर ग्रिल न होने के कारण यह हादसा हुआ है। लोगों का कहना है कि यदि नियमानुसार खिड़की के बाहर ग्रिल होती तो बच्चा गर्दन बाहर नहीं निकाल पाता और हादसा होने से बच जाता।