हिसार

स्वच्छ पेयजल सप्लाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर जनसेवा समिति एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को पत्र भेजकर आदमपुर शहर में स्वच्छ पेयजल सप्लाई देने की मांग की है। तहसीलदार संजय बिश्नाई के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले 2 साल से मंडी आदमपुर जलघर से शहर में टयूवबैल के पानी की सप्लाई दी जा रही है। यही नहीं पानी भी बिना फिल्टर किए सप्लाई किया जा रहा है, जो पीने योग्य नहीं है। आरोप है कि विभाग को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया।
इसके अलावा पिछले 6 साल से जलघर का फिल्टर खराब व टूटा पड़ा है। इसके चलते पानी बिना फिल्टर सप्लाई किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों ने ट्यूवबैल पानी की सप्लाई बंद करने एवं नहरी पानी की सप्लाई ही देने की मांग की है ताकि लोगों को पीने का स्वच्छ जल मिल सके। तहसीलदार ने कहा कि उनका मांग पत्र मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा। इस मौके पर उग्रसैन ऐंचरा, रामरतन बिश्नोई, विनोद वर्मा, अमित गोयल, पवन बंसल, मुकेश कुमार, भीमसिंह एडवोकेट, वजीर ज्याणी, रमेश शर्मा सहित कई समिति सदस्य मौजूद थे।
क्या कहते है अधिकारी
ट्यूवबैल पानी सप्लाई बंद कर नहरी पानी सप्लाई देने की मांग पर जनसेवा समिति का प्रतिनिधि मंडल प्रधान उग्रसैन ऐंचरा एवं समाजसेवी रमेश ओझा के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों से मिला। जेई नीरज ने कहा कि ट्यूवबैल पानी की सप्लाई नहरी पानी की कमी के कारण दी जाती है ताकि पानी की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि जहां तक पानी के खराब होने की बात है वह गलत है, क्योंकि हर बार विभाग पानी की जांच करवाता है एवं बाद में ही पानी सप्लाई दी जाती है। जेई नीरज ने कहा कि पानी की कमी को देखते हुए आदमपुर के ही लोगों ने ट्यूवबैल पानी सप्लाई जारी रखने की मांग की थी ताकि पानी की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि जलघर में मंडी का क्लीयर वॉटर टैंक बनाना था तथा इसका ठेका भी दिया गया है लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने पर पानी सप्लाई ज्यादा से ज्यादा दी जाएगी।

Related posts

वायदाखिलाफी के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों का 24 घंटे का धरना 12 अप्रैल को : नैन

सावधान आदमपुर! छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk

नगर की समस्याओं बारे निगम आयुक्त से मिला नागरिक मंच