हिसार

जोश व जुनून की वजह से आदमपुर बहुतकनीकी की एनएसएस इकाई ने लहराया अपना परचम

आदमपुुर, (अग्रवाल)। राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मात्र दो वर्ष पहले एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा के निर्देशन में प्रारंभ हुई। इस इकाई ने 71वें गणतंत्र दिवस पर एक नई शुरुआत का संकल्प लिया, गणतंत्र दिवस पर परेड के माध्यम से तिरंगे को सलामी देने का। पहली बार शामिल हुई एनएसएस इकाई की इस टुकड़ी ने बहुत ही शानदार परेड द्वारा तिरंगे को सलामी दी। शानदार प्रदर्शन देखते हुए जिला प्रशासन ने तृतीय स्थान की ट्रॉफी से नवाजा। मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा, गु्रप लीडर नदीम खान व टीम सदस्यों को ट्रॉफी प्रदान करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की। इससे पहले यह यूनिट नुक्कड़ नाटिकाओं के माध्यम से गांवों में जाकर नशे के खिलाफ आवाज उठाती रही है। इसके साथ-साथ स्वच्छता अभियान, पोलियो टीकाकरण अभियान, सड़क सुरक्षा व रक्तदान क्षेत्र में बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है। अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि छात्रों का जोश व जुनून उन्हें अपनी शिक्षा के साथ-साथ समाज के हर पहलू से जोडऩे व राष्ट्र सेवा में हर कदम साथ मिलाकर चलने की प्रेरणा देता है।

Related posts

अज्ञात युवकों ने की राजू की हत्या, कुत्तों ने नौंच ड़ाला शव

Jeewan Aadhar Editor Desk

आंगनवाड़ी महिलाएं 24 करेंगी पंचकूला कूच, होगा प्रदेश स्तरीय धरना: बिमला राठी

Jeewan Aadhar Editor Desk

युवती ने अपने पति पर लगाया रेप करवाने का आरोप—मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk