हिसार

काबरेल उत्सव में दिखी ग्रामीण संस्कृति की झलक

कार्यक्रम में ऊंट गाड़ी पर सवार होकर आए अथिति
मंडी आदमपुर,(अग्रवाल)
गांव काबरेल में ग्राम पंचायत और ग्राम विकास वेलफेयर सोसायटी के सयुंक्त तत्वावधान में 2 दिवसीय ग्राम संस्कृति उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति टंकेश्वर कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हकृवि के कुलसचिव बी.आर.कम्बोज, कैमरी आश्रम से स्वामी राजदास, तहसीलदार पवन बतरा, डा.संजय जौहर ने शिरकत की। अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक ढोल नगाड़ों के साथ ऊंट गाडी में बैठाकर ले जाया गया। उत्सव में मुख्य रुप से कलश यात्रा, हवन, भंडारा, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक रंगारंग प्रस्तुति दी। इनके अलावा लगाई गई प्रदर्शनी में हरियाणवीं संस्कृति की झलक, देसी गाय, प्राचीन वस्तुएं, मिट्टी के बर्तन, पंचगव्य शुद्ध औषधियां आकर्षण का केंद्र रही। लाला लाजपतराय पशु चिकित्सक एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार की विस्तार शिक्षा निदेशालय शाखा द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर सरपंच धर्मसिंह, सह प्रांत कार्यवाह प्रताप, सुशील सदलपुरिया, रामचन्द्र झूरिया, मुनीष ऐलावादी, राजेश हिन्दुस्तानी, नत्थुराम गुप्ता, लक्ष्मणदास असीजा, राजकुमार ग्रोवर, आनन्द स्वामी, रजत बैंदा, खुशीराम सैनी आदि मौजूद रहे।

Related posts

तिलक लगाकर व फल-मास्क बांटकर किया मजदूरों का सम्मान

विदेशों में रहने वाले जिला के नागरिक वापसी के लिए सरकार की मदद चाहते हैं, तो प्रशासन को दें सूचना : उपायुक्त

राजगुरू मार्केट चौक में लगेगी तीनों शहीदों की प्रतिमाएं : मेयर