हिसार

फरियादी फोन या मेल से भेजे सूचना त्वरित होगी कार्रवाई : आईजी

हिसार,
हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने हिसार रेंज के सभी लोगो से अपील की है, कि वे पुलिस विभाग से सम्बन्धित अपने कार्यो के लिये सरकारी कार्यालयों के चक्कर ना लगाकर अपने घर बैठे ही सम्बन्धित कार्यालयों द्वारा जारी सम्पर्क सूत्रों पर सम्पर्क कर अपना कार्य करवाये। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय हिसार मंडल, हिसार से सम्बन्धित फरियादें या अन्य किसी कार्य के लिये वाट्सएप एवं सम्पर्क सुत्र 94161-64095,81685-39386 जारी किया है, व लिखित शिकायत अथवा अन्य पत्राचार के लिये मेल [email protected] जारी किया है। उन्होने कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों को निर्देश दिये है टेलीफोन, वाट्सएप अथवा मेल के माध्यम से प्राप्त फरियाद एवं अन्य कार्यो का तुरन्त निवारण करे व सुचना फरियादी को दी जावें। उन्होने हिसार मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिये है कि वे सुनिश्चत करे प्रत्येक जिला पुलिस मुख्यालय, थाना अथवा पुलिस चौकी में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी 24 घण्टे टेलिफोन पर अलर्ट रहे व लोगो द्वारा टेलीफोन के माध्यम से दी गई शिकारतों पर तत्परता से कार्यवाही करें व फरियादी को भी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही बारे सूचना दें। उन्होने आम जन से अपील की वे विश्वभर में फैली करोनावायरस के प्रकोप से बचाव के लिये प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का निष्ठा से पालन करे, प्रशासन का सहयोग करे व लापरवाही एवं अफवाहों से बचें।

Related posts

भाजपा सरकार पर जमकर बरसी युवा इनेलो

गर्मी व उमस भरे मौसम में अनिल महला का निगम कार्यालय पर धरना जारी

लिवर व पाचन संबंधी बीमारियां मौत के प्रमुख कारणों में से एक, जिंदल अस्पताल में होगा उपचार