सिरसा

खुद रहें सुरक्षित व दूसरों को सुरक्षित रखने का दे रहे संदेश

लोकसंपर्क विभाग ने प्रचार वाहन चालकों को दिए कोविड-19 की सुरक्षा के लिए सैनिटाइजर

सिरसा,
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के फैलाव व इसकी रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की अनुपालना के लिए जारी हिदायतों की पालना बारे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। प्रचार कार्य गाडिय़ों व ई-रिक्शा के माध्यम से किया जा रहा है। प्रचार वाहन चालकों को कोविड-19 के सुरक्षा की सभी आवश्यक उपकरण मुहैया करवाए गए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सभी वाहन चालकों को सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए गए।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पवार ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के बचाव व फैलाव को रोकने के लिए विभाग द्वारा आमजन को सावधानी बरतने व लॉकडाउन की पालना के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा किरयाणा की दुकानें, मेडिकल स्टोर, दूध डेयरी, खाद – बीज की दुकानें, कृषि यंत्रों की मुरम्मत, पैट्रोल पंप आदि दुकानें खोलने के समय के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। प्रचार वाहनों के माध्यम से विभाग के कर्मचारी नागरिकों को न केवल सोशल डिस्टेंस का महत्व बता रहे हैं बल्कि अफवाहों व भ्रामक प्रचार से सजग रहने की अपील भी कर रहे हैं। इसी के चलते विभाग ने प्रथम चरण के लॉकडाउन में प्रचार वाहनों के माध्यम से जिला के शहरी क्षेत्रों व गांवों में गली-गली जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। बुधवार को विभाग की ओर से कर्मचारियों व सभी प्रचार वाहन चालकों को कोविड-19 से बचाव के लिए सैनिटाइजर आदि सुरक्षा उपकरण वितरित कर प्रचार के लिए रवाना किया गया। विभाग के लेखाकार मक्खन सिंह ने एक-एक कर सभी वाहन चालकों को सैनिटाइजर वितरित किया।

Related posts

जिला प्रशासन का आभार जताते हुए अपनी मंजिल को रवाना हुए प्रवासी श्रमिक

पोषण अभियान के तहत दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk

35 राउंड फायर..दो शराब ठेकेदारों की हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk