पलवल

दूधिया मिला कोरोना पॉजिटिव, सरपंच ने लगवा दिया ​पहरा

रविवार को दूधिया और पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

पलवल,
पलवल जिले में 19 दिनों के बाद अब दो और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से कुल पॉजिटिव की संख्या 36 हो गई हैं। रविवार को हथीन के गांव घुडावली के दूधिया का टेस्ट पॉजिटिव मिला है। वहीं केएमपी नाके पर तैनात नूंह जिला निवासी एक पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है।

घुडावली निवासी 32 वर्षीय उक्त दुधिया का सैम्पल्स 1 मई को लिया गया था। सीएमओ डा. ब्रह्मदीप सिंधु ने बताया कि दोनों मिले पॉजिटिव मामले के लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है। वहीं गांव घुडावली में सरपंच राजवेन्द्र कौर ने गांव में पहरा बढ़ा दिया है। बाहर से आने वाले अंजाम व्यक्तियों के प्रवेश पर अंकुश लगा दिया है।

Related posts

तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, 15 लोग घायल

हरियाणा : 26 मीडियाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

महिला व बेटियों के प्रति अश्लील टिप्पणी का वीडियो हुआ वायरल