हिसार

श्रावण माह के प्रथम सोमवार को सजा हनुमान मंदिर, नागोरी गेट का शिवालय

हिसार,
भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण माह के प्रथम सोमवार पर आज सनातन धर्म हनुमान मंदिर, नागोरी गेट में बने शिवालय का गणपति स्वरुप में बड़ा ही अद्भुत व भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर में श्रावण माह में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक सोमवार व शिवरात्रि के दिन शिवालय को रंगीन लुभावनी लाईटों व विभिन्न प्रकार से भोलेनाथ का आलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। भक्तों ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ के साक्षात दर्शन किए। मंदिर के संयोजक राजकुमार बंसल ने बताया कि श्रावण माह के पहले सोमवार को भक्तों ने भोलेनाथ की आरती उतारी। सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। नगर वासियों से अनुरोध है कि हर सोमवार की सायं व शिवरात्रि वाले दिन भगवान भोलेनाथ के भव्य श्रृंगार के दर्शन कर जीवन को धन्य बनाएं।

Related posts

प्रणामी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

Jeewan Aadhar Editor Desk

रैली में आ रहे मुख्यमंत्री समस्याओं का समाधान करें :प्रो.संपत सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान सभा रविवार से निकालेगी गांवों में जत्थे