हिसार

हिसार : SBI मैनेजर, सीए, किरयाणा स्टोर संचालक, रिक्शा वाले सहित 53 मिले कोरोना संक्रमित

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में ऋषि नगर निवासी मालाराम संस टॉफी फैक्टरी संचालक के कांटेक्ट से परिवार के तीन सदस्यों सहित 10 लोग संक्रमित पाए गए।

हांसी में 9 व नारनौंद में 1 संक्रमित मिला है। इनके अलावा सेक्टर 14 वासी एसबीआई बैंक में कार्यरत 33 वर्षीय मैनेजर, सेक्टर 14 में 31 वर्षीय महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट, आजाद नगर में 10 वर्षीय बच्चा, विद्या नगर में 22 वर्षीय युवक, मिलगेट में कप्तान स्कूल के पास 45 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक, दुर्जनपुर में 68 वर्षीय वृद्धा, कोलकाता से ठसका आया 29 वर्षीय सीआईएसएफ में कांस्टेबल, खरड़ अलीपुर में मुंबई से आया 22 वर्षीय सुपरवाइजर, दड़ौली की इंदिरा काॅलोनी में 36 वर्षीय ऑटो रिक्शा ड्राइवर, भाईचारा चौक के पास मिलगेट में घड़ी रिपेयर करने वाला 18 वर्षीय युवक संक्रमित है।

कहां-कहां मिले संक्रमित

न्यू ऋषि नगर में 24 वर्षीय किरयाना स्टोर संचालक, ऋषि नगर में फौजी वाली गली में 24 वर्षीय किरयाना स्टोर संचालक, भामाशाह नगर का लोहा मंडी में किरयाना स्टोर का 40 वर्षीय संचालक, पुरानी सब्जी मंडी में 24 वर्षीय किरयाना स्टोर संचालक, न्यू ऋषि नगर में मालाराम सन्स टॉफी फैक्ट्री में 38 वर्षीय महिला वर्कर, करीब 5 माह पहले यूरोप से आया 21 वर्षीय लांधड़ी वासी अग्रोहा में कपड़ा व्यापारी, न्यू ऋषि नगर में 42 वर्षीय मालाराम सन्स टॉफी फैक्ट्री मेल वर्कर, मैग्मा फाइनेंस कंपनी का 34 वर्षीय मैनेजर वासी कैमरी नजदीक सांगवान मोहल्ला, चंदन नगर में मालाराम सन्स टॉफी फैक्ट्री का 32 वर्षीय मेल वर्कर, न्यू ऋषि नगर में बंगाल से आया 32 व 34 वर्षीय मालाराम सन्स टॉफी फैक्ट्री का मेल वर्कर, भारत नगर में मालाराम सन्स टॉफी फैक्ट्री का 31 वर्षीय मेल वर्कर, सेंट्रल जेल टू में 52 वर्षीय वार्डर जोकि जेल क्वार्टर में रहता है, न्यू ऋषि नगर में 20 वर्षीय मालाराम सन्स टॉफी फैक्ट्री का मेल वर्कर, बरवाला की ढाणी प्रेम नगर में 20 वर्षीय युवती, खैरी में 27 वर्षीय कम्प्युटर ऑपरेटर, डिफेंस काॅलोनी में 54 वर्षीय व्यक्ति, किनाला में 38 वर्षीय व्यक्ति, योग नगर में मालाराम सन्स टॉफी फैक्ट्री का 35 वर्षीय मेल वर्कर, ऋषि नगर में दुबई से लौटा 26 वर्षीय डिजाइनर, सेक्टर-14 में 24 वर्षीय छात्र, मसूदपुर में 22 वर्षीय युवक जोकि ओडिशा में जिंदल विजिलेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत है, खारिया में 28 वर्षीय युवक, मुलतानी चौक में 57 वर्षीय महिला, प्रोफेसर कॉलोनी में 29 वर्षीय सरकारी डॉक्टर, रूप नगर हांसी में 50 वर्षीय जनता मेडिकल स्टोर का केमिस्ट, शांति नगर में 43 वर्षीय डीजे संचालक, 68 वर्षीय वृद्धा, 35 वर्षीय महिला व 13 वर्षीय लड़की, ऋषि नगर में मालाराम सन्स टॉफी फैक्ट्री के पास रहने वाली 39 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय लड़का, 12 वर्षीय लड़की, तिकोना पार्क के समीप पंजाबी मोहल्ला वासी 68 वर्षीय वेंडर व 24 वर्षीय युवक संक्रमित मिले हैं।

Related posts

आदमपुर : पानी की डिग्गी में गिरी अनियंत्रित कार, चालक की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

16 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

अनीमिया मुक्त हिसार अभियान के तहत 369 महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

Jeewan Aadhar Editor Desk