हिसार

माघ पूर्णिमा पर शनिदेव मंदिर में हुआ हवन

हिसार,
पुरानी सब्जी मंडी चौक के निकट स्थित ढाणी बढ़वाली के शनिदेव मंदिर में माघ माह की पूर्णिमा के अवसर पर प्रात: हवन किया गया। मंदिर के सेवादार महाबीर सैनी ने बताया कि पं. मनोज शास्त्री ने मंत्रोच्चारण किये। हवन में अनेक यजमानों व श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। हवन उपरांत मंदिर के पुजारी पं. हनुमान प्रसाद शर्मा द्वारा शनिदेव, हनुमानजी, महाकाली व नवग्रहों की विधि-विधान से आरती की गई तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात प्रशाद वितरित किया गया। इस अवसर पर बिजेन्द्र बेरीवाल, रामबीर सैनी, राज वर्मा, कैलाश गर्ग, सतबीर वर्मा, सुभाष सैनी, ओमप्रकाश सैनी, राधेश्याम गेहलोत, सतीश बेरीवाल, शंटी आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर : करीब 60 घंटे बाद अनाज मंडी से उतरा पानी..लेकिन अधिकारियों की मनमानी जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद रेल परियोजना निरस्त, कांग्रेस सरकार की मंजूर 3 रेल परियोजनाओं पर संकट

रोडवेज विभाग को बनाया जा रहा है प्रयोगशाला, हुड्डा सरकार की परिपाटी पर चल रही सरकार