हिसार

माघ पूर्णिमा पर शनिदेव मंदिर में हुआ हवन

हिसार,
पुरानी सब्जी मंडी चौक के निकट स्थित ढाणी बढ़वाली के शनिदेव मंदिर में माघ माह की पूर्णिमा के अवसर पर प्रात: हवन किया गया। मंदिर के सेवादार महाबीर सैनी ने बताया कि पं. मनोज शास्त्री ने मंत्रोच्चारण किये। हवन में अनेक यजमानों व श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। हवन उपरांत मंदिर के पुजारी पं. हनुमान प्रसाद शर्मा द्वारा शनिदेव, हनुमानजी, महाकाली व नवग्रहों की विधि-विधान से आरती की गई तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात प्रशाद वितरित किया गया। इस अवसर पर बिजेन्द्र बेरीवाल, रामबीर सैनी, राज वर्मा, कैलाश गर्ग, सतबीर वर्मा, सुभाष सैनी, ओमप्रकाश सैनी, राधेश्याम गेहलोत, सतीश बेरीवाल, शंटी आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

मंत्री व अधिकारी ने एक बार फिर थमाया आश्वासन का झुनझुना

बारिश व उमस भरे मौसम में धरने पर डटे रहे अनिल महला

शहर को सेनेटाइज करने में जुटा निगम प्रशासन, फायर ब्रिगेड की गाड़ी व ट्रेक्टर मशीन से कर रहे सेनेटाइज