-जेई, एसडीओ, एक्सईएन समेत एससी व एजेंसी को किया तलब
आदमपुर:
गांव आदमपुर, आदमपुर मंडी व जवाहर नगर में करीब एक साल से सरकार द्वारा करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से नई सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा जहां इसमें अनियमितताएं बरतने की शिकायत की गई है वहीं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई के कार्यालय द्वारा इसकी विजीलेंस जांच की मांग की गई है।
करोड़ों रूपये की लागत से बिछाई जा रही नई सीवरेज लाइन टेंडर में घोटाले की जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकूला की टीम आदमपुर आ रही है। इसके लिए शुक्रवार 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे आदमपुर के रेस्ट हाउस में पब्लिक हेल्थ विभाग के जेई सुरेश ढाका, विकास गोरिया व सीताराम, एसडीओ अंकुश मक्कड़, मोहनलाल जांगड़ा, एक्सईएन संजीव त्यागी व कंचन वर्मा, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर आरके शर्मा व निर्माण एजेंसी आदि को तलब किया है।
लोगों की शिकायत के अनुसार सीवरेज लाइन बिछाने में भारी अनियमितताएं बरती गई है। जहां दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है वहीं यह कार्य सरकारी मानकों के अनुरुप नही किया गया। इसमें डेढ़ से दो नंबर की इंट लगाई गई है वहीं मिट्टी युक्त लाल के्रशर का प्रयोग हुआ है। बिना लेवल की पाइपों के नीचे पीसीसी भी नाम मात्र की गई है। इसके अलावा टूटे आरसीसी पाइपों को लगाना, तोड़ी गई सीसी व इंटरलोक सडक़ों को दोबारा रिपेयर नही किया गया है। आरोप है कि मिलीभगत से सडक़ रिपेयरिंग के पैसे पास करवा लिए गए है।
इसके अलावा डिवाटरिंग के नाम पर करोड़ों रुपए के गबन की शिकायत की गई है। आदमपुर के लोगों के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री, पब्लिक हैल्थ विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा सहित एंटी करप्शन ब्यूरो हेड आफिस पंचकूला में की थी। यहां तक पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई के कार्यालय से भी विजिलेंस को शिकायत की गई है। करीब पांच अन्य शिकायतकर्ता भी हैं, जिनको अभी तक टीम के पहुंचने की कोई सूचना नही दी गई है।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि भ्रष्टाचार की जड़े उपर तक फैली हुई और महकमा जांच के नाम पर लीपापोती करने में लगा है। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री, संबंधित विभाग के मंत्री व विभाग उच्च अधिकारी अगर इस घोटाले की गहनता से जांच करे तो बड़ा मामला सामने आ सकता है। गौरतलब है कि गत दिवस इस मामले की जांच करने विभाग के चीफ राजेंद्र जांगड़ा भी हिसार पहुंचे थे। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सही ढंग से कार्य करवाने व अगले सप्ताह स्वयं आदमपुर आने की बात कही थी।