हिसार

आदमपुर : आश्रम में युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस जुटी जांच में

आदमपुर,
निकटवर्ती गांव काबरेल में वृद्ध आश्रम में बैठे युवक पर गांव के कुछ लोगों ने लाठियों से हमला करके घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 5 लोगों सहित कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।

काबरेल निवासी 24 वर्षीय संदीप उर्फ जागु ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 7 जून रात करीब साढ़े दस बजे गांव के संजय का उसका फोन आया। फोन पर संजय ने उससे पूछा कि वह इस समय कहां है। इस पर मैंने उसे बताया कि वह गांव के वृद्ध आश्रम में बैठा है। थोड़ी देर बाद संजय, उसका पिता मौलुराम, उसके परिवार के कुछ सदस्य व गांव निवासी मोहन व मंजीत वहां पहुंचे। उन्होंने वहां आते ही बिना किसी बात के उस पर लाठियों से हमला कर दिया। बाद में मेरे भाई सतीश और अन्य लोगों के शोर मचाने पर सभी मौके से भाग खड़े हुए। घायलावस्था में संदीप को हिसार के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर उसकी स्थिती स्थिर बनी हुई है।
पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर पांच लोगों को नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

लघु सचिवालय के प्रवेश द्वार पर आमजन के लिए सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे गुणवत्तापूर्ण मास्क, पीपीई किट व सेनिटाइजर

तीन दिवसीय निशुल्क तनाव मुक्त खुशहाल जीवन शैली के लिए यूफोरिया काऊंसलिंग कैंप 24 से

मलापुर गांव की माइनर के रिमॉडलिंग पर आएगी करोड़ों की लागत : सोनाली