हिसार

आदमपुर : आश्रम में युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस जुटी जांच में

आदमपुर,
निकटवर्ती गांव काबरेल में वृद्ध आश्रम में बैठे युवक पर गांव के कुछ लोगों ने लाठियों से हमला करके घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 5 लोगों सहित कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।

काबरेल निवासी 24 वर्षीय संदीप उर्फ जागु ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 7 जून रात करीब साढ़े दस बजे गांव के संजय का उसका फोन आया। फोन पर संजय ने उससे पूछा कि वह इस समय कहां है। इस पर मैंने उसे बताया कि वह गांव के वृद्ध आश्रम में बैठा है। थोड़ी देर बाद संजय, उसका पिता मौलुराम, उसके परिवार के कुछ सदस्य व गांव निवासी मोहन व मंजीत वहां पहुंचे। उन्होंने वहां आते ही बिना किसी बात के उस पर लाठियों से हमला कर दिया। बाद में मेरे भाई सतीश और अन्य लोगों के शोर मचाने पर सभी मौके से भाग खड़े हुए। घायलावस्था में संदीप को हिसार के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर उसकी स्थिती स्थिर बनी हुई है।
पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर पांच लोगों को नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

भाजपा ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय बनाया : तंवर

श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर में बसंत पंचमी के पावन पर्व से होगी बसंत महोत्सव की शुरुआत

Jeewan Aadhar Editor Desk

खुशियों की ट्रेन हिसार से 1600 प्रवासी श्रमिकों को लेकर चली बिहार के भागलपुर

Jeewan Aadhar Editor Desk