हिसार

हिसार : महिला ITI के प्राचार्य पर सख्त कार्रवाई, मंत्री ने दिए निलंबन के आदेश

हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा ने अनुबंध पर लगे कर्मचारियों का ईपीएफ व ईएसआई काटने में कोताही बरतने और महिला सफाई कर्मचारी को परेशान करने के मामले में हिसार महिला आईटीआई के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है। साथ ही मैन पावर सप्लाई एजेंसी मैसर्ज गिल इंटरप्राइजेज के प्रति कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।

मूलचंद शर्मा आज विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के खिलाफ मिली शिकायत की जांच करवाई गई थी। जांच में आरोप सही साबित हुए। उन्होंने कहा कई आईटीआई में ईएसआई और ईपीएफ का पैसा जमा न करवाने की शिकायतें मिली हैं। साथ ही, अनुबंध पर लगे कर्मचारियों, विशेषतौर पर सफाई कर्मचारियों को कम वेतन देने के मामले भी संज्ञान में आए हैं। उनकी जांच अभी जारी है। उन्होंने कहा इस प्रकार की चीजें किसी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

Related posts

अपराध के मामले में अव्वल बना प्रदेश : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर तथागत बुद्ध को अर्पित की पुष्पांजलि

जाट आरक्षण आंदोलन : हिंसा व आगजनी के 4 दोषियों को 5—5साल की सजा—पढ़े विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk