हिसार

हिसार : महिला ITI के प्राचार्य पर सख्त कार्रवाई, मंत्री ने दिए निलंबन के आदेश

हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा ने अनुबंध पर लगे कर्मचारियों का ईपीएफ व ईएसआई काटने में कोताही बरतने और महिला सफाई कर्मचारी को परेशान करने के मामले में हिसार महिला आईटीआई के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है। साथ ही मैन पावर सप्लाई एजेंसी मैसर्ज गिल इंटरप्राइजेज के प्रति कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।

मूलचंद शर्मा आज विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के खिलाफ मिली शिकायत की जांच करवाई गई थी। जांच में आरोप सही साबित हुए। उन्होंने कहा कई आईटीआई में ईएसआई और ईपीएफ का पैसा जमा न करवाने की शिकायतें मिली हैं। साथ ही, अनुबंध पर लगे कर्मचारियों, विशेषतौर पर सफाई कर्मचारियों को कम वेतन देने के मामले भी संज्ञान में आए हैं। उनकी जांच अभी जारी है। उन्होंने कहा इस प्रकार की चीजें किसी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

Related posts

पहले रक्तदान—फिर कन्यादान : आदमपुर में एएसआई ने बेटी की शादी में रक्तदान शिविर लगाकर मिशाल कायम की

सभी वर्गों के हितों से खिलवाड़ कर रही सरकार : यूनियन

अखिल भारतीय सेवा संघ विभिन्न क्षेत्रों में कर रहा सराहनीय सेवा कार्य : भूषण चौधरी