ज्योतिष

शनि—मंगल धातुओं के बढ़ा देंगे दाम, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण होंगे महंगे

बी.डी.शर्मा
सूर्य ग्रहण के बाद शनि और मंगल के कारण कुछ धातुओं के मूल्यों में काफी उछाल आयेगा। इनमें तांबा और लोहा विशेषतौर पर महंगे होंगे। मंगल के कारण तांबे में काफी उछाल आयेगा। वहीं शनि के कारण लोहे की कीमतों में उतार—चढ़ाव देखने को मिलेगा।
इतना ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जैसे एसी, फ्रिज, टी.वी. पानी की मोटर, अन्य मोटर, जूसर—मिक्सर, कूलर आदि के दामों में भी उछाल देखने को मिलेगा। चीन से आने वाला समान महंगा होगा। कागज के दामों में भी उतार—चढ़ाव देखने को मिलेगा।
वहीं विश्व की शांति में भी भंग होने की प्रबल सम्भावनाएं बन रही है। अगले 90 दिन तनावपूर्ण होंगे। कहीं भी युद्ध जैसी स्थिती बन सकती है। घुसपैठ, सीमा तनाव के साथ—साथ प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना करना पड़ेगा। राजनीतिक क्षेत्र में काफी उठक—पटक होगी।

Related posts

पश्चिम बंगाल में किसकी होगी सरकार…जानें क्या कहते है ग्रह—नक्षत्र

इन 4 महीनों में नहीं है शादी का मुहूर्त, मई में सिर्फ 3 दिन बजेगी शहनाई

27 को रहेगा सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण, 6 अन्य ग्रह भी रहेंगे प्रभावित