हिसार

अनुभव के आधार पर डीसी रेट जारी नहीं किए तो शुरू किया जाएगा आंदोलन : सकसं

सर्व कर्मचारी संघ ने जिला हिसार का डीसी रेट अनुभव के आधार पर जारी नहीं करने पर जताई नाराजगी

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ की जिला कमेटी ने जिला हिसार का डीसी रेट अनुभव के आधार पर जारी न करने पर प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला हिसार के प्रधान सुरेन्द्र यादव जिला सचिव नरेश गौतम व जिला सह-सचिव अशोक सैनी ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि सर्व कर्मचारी संघ उपायुक्त से लगातार वार्ता के माध्यम से 2021 में लागू किए जाने डीसी रेट अनुभव के आधार पर जारी करने की मांग करता रहा है। उन्होंने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ अन्य जिलों में पूर्व में जारी किए गए वेतन बढ़ोतरी के पत्र देकर बता चुका है कि अन्य जिलों में जारी डीसी रेट की तुलना में जिला हिसार द्वारा पूर्व में भी बहुत कम बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर वार्ता के दौरान उपायुक्त द्वारा सकारात्मक रुख दिखाते हुए सर्व कर्मचारी संघ के शिष्टमंडल को आश्वासन इसको लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि आश्वासन देने के बावजूद उपायुक्तने अपनी हठधर्मिता दिखाई और ऊंट के मुंह मे जीरा की कहावत को चरितार्थ करते हुए नाममात्र बढ़ोतरी करके डीसी रेट जारी कर दिया गया।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व में विधायकों और मंत्रियों को भी ज्ञापन देकर यह मांग उठाई थी की अनुभव के आधार पर डीसी रेट जारी किया जाये लेकिन हिसार उपायुक्त द्वारा बिना किसी विश्लेषण और महंगाई आंकड़ों पर मंथन किए मामूली वृद्धि करते हुए हिसार के डीसी रेट जारी कर दिए। इसके रोष स्वरूप सर्व कर्मचारी संघ द्वारा उपायुक्त कार्यालय को पत्र लिख कर स्पष्ट कर दिया है कि जिला प्रशासन द्वारा जो डीसी रेट जारी किए गए हैं उसके प्रति कर्मचारियों में काफी नाराजगी ओर आक्रोश है इसलिये उसमें सुधार करते हुए अनुभव के आधार पर डीसी रेट जारी किए जाएं अन्यथा सर्व कर्मचारी संघ जल्द ही उपायुक्त कार्यकाल पर आंदोलन शुरू करने पर मजबूर होगा। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ बिजली बिल 2021 को रद्द करने की मांग पर 10 अगस्त को बिजली कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल तथा तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का पूर्ण रूप से समर्थन करता है।

Related posts

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार, कार भी बरामद

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह बिश्नोई की गोली लगने से मौत, पुलिस जुटी मामले की जांच में

मुख्य खेत फसलों के गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन की तकनीकें विषय पर प्रशिक्षण का समापन