हिसार

आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

30 सितंबर है आवदेन की अंतिम तिथि, केंद्र, उपलब्ध सीटों व ट्रेडों की भी पूर्ण जानकारी साइट पर उपलब्ध

हिसार,
जिले की सभी आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
राजकीय प्रौद्योगिक संस्थान राखी के प्रधानाचार्य सुभाष कौशिक ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसाय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट पर 16 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। सुभाष कौशिक ने बताया कि दाखिले से संबंधित दिशा निर्देशों के लिए विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची एवं दाखिले के लिए उपलब्ध संस्थानवार सीटों बारे सूचना भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। विभिन्न दाखिला चरणों हेतु मेरिट एवं सीट अलॉटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम बारे सूचना विभागीय वेबसाइट पर 25 सितंबर से उपलब्ध होगी। प्रार्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी आदि मूल प्रमाण पत्रों की स्कैन प्रतियां दाखिला फार्म के साथ ही आवश्यकता अनुसार अपलोड करनी होगी। दाखिले के लिए इच्छुक आवेदकों के पास निजी ईमेल आईडी, निजी मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नंबर होना अनिवार्य है। सुभाष कौशिक ने कहा कि आसपास के गांवों में सर्वेक्षण के दौरान आईटीआई शिक्षा के प्रति उदासीनता देखने को मिली जबकि आज के दौर में कौशल विकास रोजगार का सबसे मजबूत माध्यम है। इसलिए परिजनों को अपने बच्चों के आईटीआई में दाखिलों के प्रति पूर्ण प्रोत्साहन दिखाना चाहिए।

Related posts

किसानों के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहा रहे इनेलो व कांग्रेस के नेता : गोदारा

कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व सीएम हुडा पर जमकर बोला हमला, कांग्रेस को गर्त में धकेलने का लगाया आरोप, जेपी को लेकर क्या बोलें-पढ़े विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार के चहेते 1200 से 1400 रूपये में बाजरा खरीद कर 2150 रूपये में सरकारी एजेंसियों को बेचकर कर रहे करोड़ों का घोटाला : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk