हिसार

….मैं नचना श्याम दे नाल आज मैनु नच लेन दे

श्री श्याम मंदिर में भजन संकीर्तन का आयोजन

हिसार,
सेक्टर 16—17 स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री बाला जी युवा मंडल की ओर से भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्याम बाबा का स्तुति गुणगान कर भजन गायक कलाकारों ने’श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है,’ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, श्याम नाम संग जी ले, नि मैं नचना श्याम दे नाल आज मैनु नच लेन दे, श्याम तेरे भरोसे मेरा पारिवार है, बाह पकड़ ले सांवरा कहीं छूट ना जाए’ आदि भजन गाकर श्रदालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। बड़ी संख्यां मे श्रदालुओं ने आरती में शामिल होकर शीश के दानी बाबा श्री श्याम का आर्शीवाद लिया। मंडल सदस्य विनोद अग्रवाल व रामकुमार गोयल ने बताया कि मंदिर मे प्रत्येक रविवार सायं 4 से 7 बजे तक कीर्तन का आयोजन होता है, शुक्ल एकादशी पर भी संकिर्तन का आयोजन किया जाता है।

Related posts

लुवास स्थित हरियाणा रिमाऊंट व वेटेरनरी स्क्वाड्रन एनसीसी में घुड़सवारी के लिए उपलब्ध होगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गली में पसरा मातम

बड़ा सड़क हादसा : आदमपुर में भात भरने आए 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk