हिसार

….मैं नचना श्याम दे नाल आज मैनु नच लेन दे

श्री श्याम मंदिर में भजन संकीर्तन का आयोजन

हिसार,
सेक्टर 16—17 स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री बाला जी युवा मंडल की ओर से भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्याम बाबा का स्तुति गुणगान कर भजन गायक कलाकारों ने’श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है,’ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, श्याम नाम संग जी ले, नि मैं नचना श्याम दे नाल आज मैनु नच लेन दे, श्याम तेरे भरोसे मेरा पारिवार है, बाह पकड़ ले सांवरा कहीं छूट ना जाए’ आदि भजन गाकर श्रदालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। बड़ी संख्यां मे श्रदालुओं ने आरती में शामिल होकर शीश के दानी बाबा श्री श्याम का आर्शीवाद लिया। मंडल सदस्य विनोद अग्रवाल व रामकुमार गोयल ने बताया कि मंदिर मे प्रत्येक रविवार सायं 4 से 7 बजे तक कीर्तन का आयोजन होता है, शुक्ल एकादशी पर भी संकिर्तन का आयोजन किया जाता है।

Related posts

रोडवेज की बस और ट्रैक्टर में भिड़ंत, कई लोगों को लगी चोट—2 गंभीर रुप से घायल

आदमपुर महाग्राम को नगरपालिका का दर्जा देने के प्रस्ताव की अधिसूचना जारी

मुख्यमंत्री का रोड शो पड़ा भारी, जेब तराशों ने हजारों रुपयों की नगदी पर किया हाथ साफ