रोहतक हरियाणा

युवती की हत्या करके हाथ, पैर और सिर काट ले गए

रोहतक,
सदर पुलिस को एक महिला का क्षत—विक्षप्त शव मिला है। शव युवती का है और उसके कई अंग गायब है। शव को देखकर लग रहा है कि युवती के हत्या के बाद उसके अंगों को काटा गया है। नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
जानकारी के मुताबिक, सदर पुलिस एक अज्ञात युवती के शव को कब्जे में लिया है। युवती की हत्या काफी दर्दनाक तरीके से की हुई लगती है। युवती के शव से हाथ—पैर और सिर काटकर अलग किए गए है। कटे हुए अंग पुलिस को अभी नहीं मिले है। इतना ही नहीं बाकि शरीर को भी जलाने की कोशिश की गई है। समाचार सहायक/पत्रकारों के लिए सबसे बड़ा अवसर…जीवन आधार न्यूज पोर्टल से जुड़े—जीवन को आनंदमयी बनाये…

शव को देखकर लग रहा है कि हत्या करने के बाद युवती की पहचान को छुपाने के लिए ऐसा किया गया है। हत्यारे शव के जलाकर सभी साक्ष्य मिटाने की फिराक में थे, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए। फिलहाल सदर पुलिस शव के बाकि हिस्सों की तलाश कर रही है ताकि युवती की पहचान की जा सके।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

अडानी ग्रुप की पीएनजी की पाइप फटने गैस हुई लीक, बड़ा हादसा टला

मई का तीसरा सप्ताह नशा विरोधी जागरुकता सप्ताह के रुप मनाने का निर्णय

लव मैरिज का दुखद अंत, पति की हत्या कर पत्नी ने की सुसाइड की कोशिश

Jeewan Aadhar Editor Desk