चरखी दादरी

डंपर और ट्रक में टक्कर होने से लगी आग, चालक जिंदा जला

चरखी दादरी,
दिल्ली-चरखी दादरी रोड पर समसपुर गांव के नजदीक शनिवार को एक डंपर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई और डंपर चालक जिंदा जल गया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल चरखी दादरी पहुंचा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार करीब 6 बजे चरखी दादरी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। जो दिल्ली की तरफ जा रहा था। ट्रक का चालक कहीं गया हुआ था। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से चरखी दादरी आ रहे एक खाली डंपर ने अचानक उस ट्रक में सामने से टक्कर मारी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। डंपर का ड्राइवर आग की लपटों में घिर गया और वह बाहर नहीं निकल पाया। उसकी वहीं जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान तोशाम के रहने वाले विकास के रूप में हुई है। ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चरखी दादरी भिजवा दिया है और कार्रवाई कर रही है।

Related posts

वित्तमंत्री का विरोध करने जा रहे जाट आरक्षण संघर्ष समिति के लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

Jeewan Aadhar Editor Desk

दरिंदगी : गुरुग्राम में चलती कार में छात्रा से गैंगरेप, चरखी दादरी में चाकु की नौंक पर छात्रा से गैंगरेप

घर में सो रही मां—बेटी पर तेजधार ​​हथियार से हमला