अंबाला

हरियाणा में सरकारी और प्राइवेट स्कूल 10 दिसम्बर तक बंद

अम्बाला,
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 10 दिसंबर तक बंद रखने की घोषणा की है। पहले सरकार ने स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया था। लेकिन अब सरकार ने स्कूलों के खुलने की तारीख को आगे बढ़ा दी है।

बता दें कि हरियाणा में दो नवंबर को 9 से 12 कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए थेए लेकिन स्कूल खुलने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। टीचर्स और विद्यार्थी लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसलिए प्रदेश सरकार ने एक बार फिर स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान सभी स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा।

Related posts

जगुआर विमान की इमरजेंसी लैंडिग, पक्षी के टकराने से विमान का मलबा गिरा

राज्यमंत्री का भतीजा मिला, अपहरणकर्ताओं का नहीं चला पता

बारात के निकले 3 युवकों की दर्दनाक मौत..क्षेत्र में शोक की लहर