पानीपत

पानीपत : सड़क हादसे में रिटायर्ड DSP के बेटे की दर्दनाक मौत

पानीपत,
पानीपत जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां समालखा कस्बे में एक कार सड़क पर खड़े हाइड्रा में जा घुसी। कार में 2 युवक सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा युवक घायल बताया जा रहा है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसा देर रात चुलकाना बस स्टैंड पर हुआ है। रिटायर्ड DSP रोहताश का बेटा 30 वर्षीय संदीप अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर गांव अपने घर चुलकाना लौट रहा था।

जब वे चुलकाना अड्‌डे पर पहुंचे तो वहां संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे हाइड्रा में उनकी कार जा घुसी। हादसे में संदीप की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके दोस्त के पैर समेत अन्य जगहों पर चोट लगी है, जिसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के चालक व परिचालक साइड के दोनों एयर बैग खुल गए लेकिन संदीप की जान नहीं बच पाई। वहीं पुलिस ने संदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया था जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया है।

Related posts

दो को बचाने के नहर में कूदा तीसरा..तीनों पानी में बहे

पानीपत रिफाइनरी के नैफ्था क्रैकर प्लांट में धमाका, 2 की मौत

सामाजिक बंधन से हारकर देवर—भाभी ने दी जान

Jeewan Aadhar Editor Desk