करनाल हरियाणा

हरियाणा में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत ढही, कई लोग मलवे में दबे

करनाल,
हरियाणा के करनाल के तरावड़ी में मंगलवार तड़के बड़े हादसे की खबर है। यहां स्थित शिव शक्ति नामक एक राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढह गई। बताया जा रहा है कि मिल की इस इमारत में करीब 100 से ज्यादा मजदूर सोते थे। ऐसे में मलबे में कई मजदूरों के दबे की आशंका है। वहीं कम से 2 मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

इस राइस मिल का नाम शिव शक्ति मिल है। बताया जा रहा है कि मिल की इस इमारत में करीब 100 से ज्यादा मजदूर सोते थे। हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस और सामाजिक संस्थाएं मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी गई है। करनाल के एसपी शशांक सावन भी मौके पर मौजूद हैं और पुलिस मिल के मालिक से पूछताछ कर रही है।

Related posts

विज ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

मनोहर सरकार को राजस्व का लालच..अब गली—मोेहल्ले में खुलने लगे शराब के ठेके..महिलाओं ने किया विरोध

जानें ‘यमराज’ ने सड़क पर क्या पहनने का दिया संदेश