राजस्थान हिसार

आदमपुर की राधिका व उसके बेटे की पति ने की चाकू से गोदकर हत्या, 5 साल पहले की थी लव मैरिज

आदमपुर,
पहले रिश्ते में बहन लगने वाली लड़की से लव मैरिज की और प्यार के बाद नफरत की बड़ी और खौफनाक वारदात सामने आई है। एक शख्स ने लव मैरिज के पांच साल बाद अपनी उसी पत्नी को चाकू से गोद डाला जिसे वह दिलो जान से चाहता था। इसके साथ ही उसने अपने पांच महीने के मासूम बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया। आरोपी बेखौफ तरीके से खून से सने कपड़े पहनकर घूमता रहा। दिल को दहला देने वाली यह वारदात सामने आने के बाद भादरा—गोगामेडी व आदमपुर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार यह वारदात भादरा थाना इलाके में रविवार को सामने आई है। इलाके के हाथीपुरा बास गांव में प्रेम नाम के शख्स ने अपनी पत्नी राधिका और पांच माह के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। प्रेम ने पत्नी और बेटे पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए इससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात में प्रेम के कपड़े खून सन गए। प्रेम इसकी परवाह किए बैगर ही उन कपड़ों को पहने हुए वहां से भाग गया।

शवों के हालात देखकर पुलिस भी रह गई सन्न
बाद में उन्हीं कपड़ों में घूमता रहा। वारदात की सूचना मिलते ही हाथीपुरा बास गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां के हालात और राधिका तथा उसके बेटे के शवों को देखकर पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस ने शवों को वहां से उठवाया और स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

खून से सने कपड़े पहने गोगामेड़ी इलाके में घूम रहा था आरोपी
वारदात करने के बाद प्रेम भागकर गोगामेड़ी थाना इलाके में पहुंच गया। वह वहां खून से सने कपड़े पहनकर ही इधर उधर घूम रहा था। उसी गोगामेड़ी थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल प्रवीण की उस पर नजर पड़ गई। प्रवीण ने जब प्रेम को खून से सने कपड़े पहने देखा तो उसे शक हुआ। उसने प्रेम को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। प्रवीण ने जब थोड़ी सख्ताई दिखाई तो प्रेम ने पूरी कहानी उसके सामने उगल दी।

हेड कांस्टेबल की तत्परता से पकड़ा गया आरोपी
इस पर हेड कांस्टेबल प्रवीण ने तत्काल भादरा पुलिस को सूचित किया। सूचना पर भादरा पुलिस गोगामेड़ी पहुंची और प्रेम को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस प्रेम का बैकग्राउंड खंगाल रही है। डीएसपी भादरा संजीव कटेवा भी घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। इस दौरान संजीव कटेवा ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। प्रारं​भिक पूछताछ में पति—पत्नी में कलह ही वारदात का कारण निकलकर सामने आ रहा है लेकिन गहनता से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का पता चल पायेगा।

आदमपुर क्षेत्र की थी राधिका
पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि राधिका आदमपुर क्षेत्र की रहने वाली थी, जबकि प्रेम कुमार भिरानी का रहने वाला था। रिश्ते में दोनों मौसेरे बहन-भाई थे। फिर भी दोनों ने लव मैरिज की थी। पुलिस के अनुसार शुरुआती जानकारी के अनुसार दो दिन पहले प्रेम कुमार का पत्नी राधिका से झगड़ा हुआ था। झगड़ा बढ़ता देख मकान मालिक ने दोनों से समझाइश भी की थी। जिसके बाद एक बार मामला शांत हो गया था। आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे प्रेम कुमार ने अपनी पत्नी राधिका और पांच माह के बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

Shine wih us aloevera gel

Related posts

रोडवेज कर्मचारी 22 को फूकेंगे महाप्रबंधक का पुतला

6 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

पैंशनधारकों के प्रति रवैया सुधारें शहर के बैंक : श्योराण

Jeewan Aadhar Editor Desk