राजस्थान हिसार

आदमपुर : अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया की अग्रिम जमानत याचिका खारीज, अब हाईकोर्ट का करेंगे रुख

आदमपुर,
रेप केस में घिरे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने अग्रिम जमानत के लिए हिसार कोर्ट में याचिका दाखिल की। कोर्ट ने सुनवाई के बाद बुडिया की अग्रिम जमानत याचिका खारीज कर दी है। अब देवेंद्र बुडिया की लीगल टीम पंजाब—हरियाणा हाईकोर्ट का रुख करेगी।

बता दें, देवेंद्र बिश्नोई के खिलाफ हरियाणा की एक युवती ने बीते दिनों रेप केस का आरोप लगाया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में चंडीगढ़ और जयपुर में फाइव स्टार होटल और फ्लैट पर रेप करने का आरोप लगाया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की। फिर देवेंद्र बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस जोधपुर भी पहुंची थी। इस बीच अब देवेंद्र बिश्नोई ने हिसार कोर्ट में अग्रमि जमानत याचिका दाखिल की। जिसमें उनके वकील ने दावा किया कि देवेंद्र बिश्नोई बीते 14 साल से बीमार है। उनके हाथ-पैर कांपते हैं। शारीरिक पावर भी कमजोर है। वो युवती का रेप कैसे करेंगे।

हालांकि देवेंद्र बिश्नोई की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। देवेंद्र बिश्नोई के वकील पवन रापड़िया ने कोर्ट में कहा कि देवेंद्र बिश्नोई पर लगाए गए रेप के आरोप राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं। हालांकि हिसार कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब देवेंद्र बिश्नोई की लीगल टीम हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी में है।

देवेंद्र बिश्नोई को पार्किंसन की बीमारी, 14 साल से चल रहा इलाज
जमानत याचिका में वकील ने तर्क दिया कि बुड़िया को पार्किंसन की बीमारी है। बीते चौदह साल से उनका इलाज चल रहा है। वह ठीक से खड़े नहीं हो सकते, हाथ-पैर कांपते हैं। साथ ही उनकी शारीरिक पावर कमजोर है, उनमें संबंध बनाने की क्षमता नहीं है। वो कैसे युवती का रेप कर सकते हैं। कोर्ट चाहे तो उनकी शारीरिक पावर का टेस्ट करवा ले।

वकील ने कहा- होटलों की एंट्री रजिस्टर चेक करें पुलिस
बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई के वकील पवन कुमार ने बताया कि पीड़िता ने एफआईआर में रेप की जिन जगहों का नाम लिया है, वहां के एंट्री रजिस्ट्रर चेक किए जा सकते हैं। बुड़िया कभी रात को चंडीगढ़ में होटल हयात में ठहरे ही नहीं। साथ ही जयपुर में जिस फ्लैट का जिक्र है, वह समाज की धर्मशाला है, जहां हर व्यक्ति की कमरा लेते समय एंट्री होती है।

राजनीतिक दवाब में आकर दर्ज करवाई रिपोर्ट
वकील ने यह भी कहा कि बुड़िया ने गरीब लड़की होने के नाते उसकी मदद की, लेकिन बुड़िया को राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है। वकील ने यह भी कहा कि पीड़िता ही देवेंद्र बुड़िया को बार-बार फोन कर मदद मांगती थी। उसने मैसेज भी भेजे हैं, जिसमें कहा है कि अंकल प्लीज 10 हजार रुपए दे दो। जब भी लड़की ने मदद के लिए पैसे मांगे, उसे आर्थिक सहायता दी। कभी पढ़ाई के नाम पर तो कभी एडमिशन के नाम पर। लड़की ने राजनीतिक दबाव में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

देवेंद्र बिश्नोई पर ड्रग्स और शराब के नशे में रेप के आरोप
मालूम हो कि हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर इलाके की पीड़िता ने बुड़िया के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था। बाद में पीड़िता ने अपना वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि चंडीगढ़ और जयपुर में ड्रग्स और शराब के नशे में उसके साथ देवेंद्र बुढ़िया ने रेप किया। इस दौरान देवेंद्र बुढ़िया ने उसे बुरी तरह से नोचा और काटा। उसे सलमान खान से मिलाने और बिग बॉस में भेजने जैसे लालच भी दिए गए।

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Shine wih us aloevera gel

Related posts

आदमपुर क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा एस एल मिण्डा अस्पताल, अब मिलेगी अत्याधुनिक वैन्टीलेटर सुविधा

देश को पाक, चीन या आतंकवाद की बजाय घटिया राजनीति करने वाले नेताओं से ज्यादा खतरा : किरमारा

लुवास में 10 से 12 मार्च को होगा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी व 35वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन