यमुनानगर

सैनिटाइजर बना डाक्टर की मौत का कारण—जानें विस्तृत जानकारी

यमुनानगर,
सरोजनी कॉलनी में रहने वाले एक डॉक्टर के लिए सैनिटाइजर मौत का कारण बना गया। दरअसल, डाक्टर सैनिटाइजर कैन से दूसरी बोतल में डाल रहा था और साथ ही साथ सिगरेट भी पी रहा था। सिगरेट की चिंगारी सैनिटाइजर पर गिरी, जिससे आग भड़क गई। आग ने डॉक्टर को अपनी चपेट में ले लिया और डॉक्टर बुरी तरह से झुलस गया। डॉक्टर को इलाज के लिए जिले के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते देर रात डॉक्टर की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांधी नगर के थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी के एक व्यक्ति आग से झुलस गया है जो कि निजी अस्पताल में दाखिल है मौके पर पहुंचकर डॉ विनीश ने खुद दिए बयान में कहा कि वह एक कैन से सैनिटाइजर को बोतल में डाल रहा था और साथ ही सिगरेट भी सुलगा रखी थी जिससे सैनिटाइजर से आग भड़क गई और वह इसमें बुरी तरह से झुलस गए।

Related posts

नाबालिग बेटी बोली—पिता करता है घिनौनी हरकत..

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के फार्म हाउस के पास मिला बच्ची का शव, रेप के बाद हत्या करने की आशंका

महिला पुलिस जांच अधिकारी से चौकी में छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार