यमुनानगर

सैनिटाइजर बना डाक्टर की मौत का कारण—जानें विस्तृत जानकारी

यमुनानगर,
सरोजनी कॉलनी में रहने वाले एक डॉक्टर के लिए सैनिटाइजर मौत का कारण बना गया। दरअसल, डाक्टर सैनिटाइजर कैन से दूसरी बोतल में डाल रहा था और साथ ही साथ सिगरेट भी पी रहा था। सिगरेट की चिंगारी सैनिटाइजर पर गिरी, जिससे आग भड़क गई। आग ने डॉक्टर को अपनी चपेट में ले लिया और डॉक्टर बुरी तरह से झुलस गया। डॉक्टर को इलाज के लिए जिले के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते देर रात डॉक्टर की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांधी नगर के थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी के एक व्यक्ति आग से झुलस गया है जो कि निजी अस्पताल में दाखिल है मौके पर पहुंचकर डॉ विनीश ने खुद दिए बयान में कहा कि वह एक कैन से सैनिटाइजर को बोतल में डाल रहा था और साथ ही सिगरेट भी सुलगा रखी थी जिससे सैनिटाइजर से आग भड़क गई और वह इसमें बुरी तरह से झुलस गए।

Related posts

सड़क हादसे में पिता—पुत्र की दर्दनाक मौत

स्कूल संचालक की गला रेतकर हत्या, कार में मिला शव

स्कूल में जाकर पत्नी पर चला दी गोली, बच्चों में फैली दहशत