अंबाला,
हरियाणा की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी-2 (CIA-2) ने अंबाला से पाकिस्तानी जासूस अली मुर्तजा को गिरफ्तार कर जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने अली मुर्तजा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें अंबाला में सेना की छावनी होने के साथ साथ कई महत्वपूर्ण जगह हैं। यहां वायुसेना का एक फाइटर एयरबेस भी हैं। इसीलिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की यहां पैनी निगाह रहती है।
जांच एजेंसी के मुताबिक, पूछताछ में अली मुर्तजा ने बताया कि जब वह पहले भारत आया था तब यहां से एक सिम लेकर पाकिस्तान गया था, जिसे उसने पाकिस्तानी आर्मी को दिया था। बता दें कि CIA-2 को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध शख्स रेलवे स्टेशन की ओर से सेना के क्षेत्र में घुसने की फिराक में हैं, जिसने काले रंग का लोअर और टी-शर्ट पहनी हुई है। इसी सूचना पर CIA-2 एक्टिव हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Haryana: Crime investigation agency-2 (CIA-2) arrested a Pakistani national Ali Murtaza in Ambala & produced him before District Magistrate. He has been sent to judicial custody. pic.twitter.com/K5x03KKp6Q
— ANI (@ANI) August 27, 2019
पुलिस को आरोपी के पास से एक मोबाइल, कुछ सिम कार्ड और एक बैग मिला है। अली मुर्तजा असगर के दस्तावेजों की जांच करने से पता चला कि वह पाकिस्तानी है और बिना वीजा के अंबाला आया है। हालांकि, अली मुर्तजा के पास देश के अन्य शहरों का वीजा था लेकिन अंबाला घूमने का विजा उसके पास नहीं था।