हिसार,
कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने सब मिशन ऑन एग्रीक्लचर मैकेनाइजेशन (स्मैम) स्कीम 2020-21 के तहत विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों/मशीनों जैसे लेजर लेण्ड लेवलर, स्ट्रा-रीपर, कपास बिजाई मशीन, बेलर मशीन आदि पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 18 फरवरी तक बढ़ा दिया है, जो पहले 31 जनवरी तक थी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि किसानों को अनुदान का लाभ बजट की उपलब्धता के अनुसार पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर 18 फरवरी तक आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त किसान ने उसी कृषि यंत्र पर पिछले चार साल से अनुदान का लाभ न लिया हो। ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र पर अनुदान हेतु किसान के पास हरियाणा राज्य में पंजीकृत अपना ट्रैक्टर होना अनिवार्य है। किसान का मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना भी अनिवार्य है।