जींद

तूड़ी से भरी ट्राली पर बैठे 3 मजदूरों को लगा करंट, मौके पर ही मौत

जींद,
जिले के गांव मलार में तूड़ी से भरी ट्रॉली पर बैठे तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई है। तीनों ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आ गए थे। पुलिस ने मृतकों के शव सफीदों सामान्य अस्पताल में रखवाए हैं। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पानीपत से कुछ लोग तूड़ी खरीदने के लिए गांव मलार आए थे, उनके साथ मजदूर भी थे। बुधवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली में तूड़ी भरकर पानीपत वापस जा रहे थे। तीन मजदूर तूड़ी से भरी ट्रॉली के ऊपर बैठे हुए थे। जब टैक्टर ट्रॉली गांव से निकल रही थी तो तीनों मजदूर बिजली लाइन की चपेट में आ गए।

तीनों मजदूरों को जोरदार करंट लगा और वे बेसुध होकर वहीं गिर गए। तीनों मजदूरों को सफीदों के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान गांव गढ़ी बेसर पानीपत निवासी अमित (18), अमजद (18), गांव राणा माजरा पानीपत निवासी मोमिन (25) के रूप में हुई।

मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस जांच करने मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

जींद विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को बनाया उम्मीदवार

प्रदेश सरकार व्यापारी और किसानों में खाई खोदने का कर रही है प्रयास—बजरंग दास गर्ग

राजकीय कॉलेज में 22 विद्यार्थी हुए कोरोना पॉजीटिव