करनाल

हरियाणा : विधायक परिवार पर बेटी होने पर प्रताड़ित करने का आरोप, बहु के आरोप पर विधायक सहित परिवार पर मामला दर्ज

हरियाणा सरकार में पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन है पीड़िता के ससुर

करनाल,
कैथल जिले के पुंडरी से आजाद विधायक व हरियाणा सरकार में पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन रणधीर गोलन व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ करनाल के महिला थाने में मामला दर्ज हुआ है। ये मामला उनकी पुत्रवधू ने दर्ज करवाया है। पुत्रवधू सैलजा निवासी करनाल ने विधायक समेत परिवार के सदस्यों खिलाफ जान से मारने व दहेज मांगने के बारे अनेक धाराओं में केस दर्ज कराया है।
अपनी शिकायत में सैलजा ने आरोप लगाया है कि विधायक परिवार ने पुत्री के जन्म होने पर उसे प्रताड़ित किया। ये लोग बेटी होने के खिलाफ थे। इतना ही नहीं बेटी होने के बाद इनोवा कार भी डिमांड की गई। बाद में पंचायत में भी बेटी होने का मुद्दा विधायक परिवार ने उठाया। स्त्रीधन की मांग पर धमकियां दी गई। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

20 रुपए के लिए भाईयों ने मिलकर 14 साल के बच्चे की हत्या की

रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत 50 घायल

शैतानों के चुंगल से नहीं बचा पा रहा था बेटी को, असहाय बाप ने की आत्महत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk