गैजेट्स

दुनियां का सबसे सस्ता फोन Jio Phone NEXT स्मार्टफोन लांच

नई दिल्ली,
Reliance इंडस्ट्रीज के 44वें एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गूगल की साझेदारी वाले नए Jio Phone NEXT स्मार्टफोन को लॉन्च किया। AGM के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio दुनिया की सबसे सस्ती 4G सर्विस है।

Jio Phone NEXT फीचर स्मार्टफोन है जिसमें गूगल और जियो के ऐप्लिकेशन मिलेंगे। प्ले स्टोर भी मिलेगा जहां से यूजर्स ऐप डाउनलोड कर सकेंगे। JioPhone NEXT में वॉयस असिस्टेंट और लैंगवेज ट्रांस्लेशन का फीचर मिलेगा।

जियो फोन नेक्स्ट 10 सितंबर से मार्केट में उपलब्ध होगा। JioPhone अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा, सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनिया में भी। गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने भी इस इवेंट में वर्चुअल हिस्सा लिया।

बीते साल ही रिलायंस जियो ने गूगल संग साझेदारी की घोषणा की थी। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने नए स्मार्टफोन के बारे में कहा कि ‘हमारा अगला कदम गूगल और जियो के साथ मिलकर बनाए गए एक नए, किफायती जियो स्मार्टफोन के साथ शुरू होता है। यह भारत के लिए बनाया गया है और यह उन लाखों नए उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे। गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5G साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी तथा भारत के डिजिटलीकरण के अगले चरण की नींव रखेगी।’

सुंदर पिचाई ने कहा है कि जियो के साथ गूगल के साथ मिल कर खास तौर पर स्मार्टफोन तैयार किया है। इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे। ये स्मार्टफोन भारत के लिए ही बनाया गया है और ये डिवाइस इसी साल ही लॉन्च होगा।

मुकेश अंबानी के मुताबिक गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिल कर डेटा सेंटर्स भी बनाए गए हैं। स्मार्टफोन में दिए जाने वाले कैमरे का जहां तक सवाल है तो सुंदर पिचाई ने कहा है कि इसका कैमरा भी शानदार होगा।

एंड्रायड बेस्ड इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम जियो और गूगल ने मिलकर विकसित किया है। इस स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो महंगे स्मार्टफोन में होते हैं। हालांकि फोन कितने होगा ये नहीं बताया गया है।

Related posts

डेज़ी कंसोर्टियम का दृष्टि दिव्यांग को तोहफा, सिंपली रीडिंग एप बनेगी कम दृष्टि वालों का सहारा

नए साल में लाखों स्मार्टफोन में WhatsApp हो जायेगा बंद, जानें कारण

Jeewan Aadhar Editor Desk

टेलीकॉम बाजार में मचेगा धमाल, BSNL 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने के करीब

Jeewan Aadhar Editor Desk