झज्जर

तहसील कार्यालय में रिकार्ड रुम में लगी आग, रिकार्ड जलकर राख

शॉर्ट सर्किट से इंकार, साजिश की आशंका

झज्जर,
लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर रविवार छुट्टी वाले दिन तहसील कार्यालय के रिकार्ड रुम में अचानक आग लग गई। आग से रिकार्ड रुम में रखा पूरा रिकार्ड जलकर राख हो गया। रिकार्ड के नाम पर केवल दो रजिस्टर बचे है।
आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंची एसडीएम शिखा व सीटीएम विश्वजीत भारती ने कानूनगो विजय कुमार व विभाग के कई पटवारियों को बुलाया और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। इस दौरान घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
कानूनगो विजय कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मौके पर एक बिजली कर्मचारी को बुलाया था। बिजली कर्मचारी ने प्राथमिक जांच में किसी शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की घटना से साफ इंकार किया गया है।
कानूनगो विजय कुमार ने रिकार्ड रूम में किसी व्यक्ति द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत आग लगाए जाने की भी आशंका जताई है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मामले की शिकायत पुलिस में दे दी गई है।

Related posts

लेडी डॉन मंजू आर्य गिरफ्तार, 2 हत्या करने की तैयारी में थी मंजू

Jeewan Aadhar Editor Desk

बस—हाइवा में टक्कर, हाइवे में लगी आग, चालक जिंदा जला

Jeewan Aadhar Editor Desk

उफ्फ.. 2 दिन और 3 आॅनर किलिंग, चिता से पुलिस ने उठाई लड़की की लाश

Jeewan Aadhar Editor Desk