गैजेट्स सेहत

कोरोना मरीज से मोबाइल फोन करेगा अलर्ट, तुरंत इंस्टॉल करे ऐप

नई दिल्ली,
कोरोना वायरस से अर्लट करने के लिए मोबाइल ऐप बनकर तैयार हो गई है। केंद्र सरकार ने एक ऐसा ऐप बनाया है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के आसपास होने पर भी आपको अलर्ट कर देगा।

Aarogya Setu नाम से ऐप हुआ लॉन्च
आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देश में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए Aarogya Setu लॉन्च किया गया है। ये ऐप हिंदी और अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में एक साथ लॉन्च किया गया है। इसे आप प्ले स्टोर से मुफ्त इंस्टॉल कर सकते हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि इस ऐप के जरिए आपको कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारियां आपके मोबाइल में उपलब्ध होगी।

ऐसे करेगा मोबाइल आपको अलर्ट
जानकारों का कहना है कि जैसे ही आप इस ऐप को इंस्टॉल करते हैं आपको कुछ बुनियादी सवालों के जवाब देने होंगे। ऐप में मौजूद एल्गोरिदम और आर्टिफिशियन इंटेलिजेंस इस जानकारी के आधार पर संक्रमित लोगों को भी डिटेक्ट कर लेगा। अगर कोई संक्रमित ऐप यूजर आपके आसपास आता है तो मोबाइल तुंरत आपको अलर्ट कर देगा।

बताते चलें कि नया एप प्राइवेट-पब्लिक पार्टरनशिप के तहत तैयार किया गया है। आईटी मंत्रालय की अध्यक्षता में ये ऐप शुरू किया गया है। नागरिकों की जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा और किसी भी तरह से किसी भी व्यक्ति की जानकारी अन्य उद्देश्य के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

Related posts

फेसबुक ने हटाया पोस्ट डिलीट करने का ऑप्शन!

Jeewan Aadhar Editor Desk

‘गंदी बात’ करने वालों पर यूं लगाम लगाएगा ट्विटर

Jeewan Aadhar Editor Desk

WhatsApp में आया नया फीचर..पकड़ लेगा आपका झूठ!