खेत—खलिहान रेवाड़ी

टिड्डी दल का हरियाणा में हमला, गुरुग्राम से सोनीपत—पानीपत की तरफ किया रुख

रेवाड़ी,
टिड्डी दल ने हरियाणा में एंट्री करते ही रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिले में फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। शनिवार सुबह इस टिड्डी दल गुड़गांव क्षेत्र में तबाही मचाई है। आशंका जताई जा रही है कि शाम तक यह दल सोनीपत—पानीपत की तरफ तबाही मचायेगा।
टिड्डी दल द्वारा फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल शनिवार सुबह-सुबह रेवाड़ी पहुंच गए।

वे रेवाड़ी के जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह को साथ लेकर प्रभावित क्षेत्रों में गए और फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। मंत्री जेपी दलाल ने कृषि अधिकारियों व जिला उपायुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैक्टर व फायर ब्रिगेड से प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे स्प्रे का सुपरविजन किया।

बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान होते हुए टिड्‌डी दल महेंद्रगढ़ के रास्ते राज्य में प्रवेश कर गया था। 10 किमी. लंबे व 6 किमी. चौड़े क्षेत्र में फैले दल ने 5 घंटे तक नारनौल-रेवाड़ी के 30 से ज्यादा गांवों में 1 हजार एकड़ से अधिक फसल को नुकसान पहुंचाया। रेवाड़ी के जाटूसाना क्षेत्र के करीब 10 गांवों में 20 टीमों ने रात 12 बजे से स्प्रे शुरू कर दिया, जो कि सुबह तक चला।

राजस्थान में कहर बरपाने के बाद टिड्‌डी दल ने अचानक ही रेवाड़ी जिले में हमला बोल दिया। महेंद्रगढ़ के रास्ते ये टिडि्डयां रेवाड़ी जिले में प्रवेश कर गई। नारनौल क्षेत्र के कई गांवों में फसलों और पेड़ पौधों का नुकसान पहुंचाया, मगर रेवाड़ी में 4 घंटे तक आसमान में मंडराने के बाद अंधेरा होते ही जाटूसाना क्षेत्र में उतरी। टिडि्डयों के जिले में आने की सूचना के साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया।

Related posts

टमाटर, प्याज, आलू व गोभी नहीं रहेगी घाटे की फसल

Jeewan Aadhar Editor Desk

बजट में किसानः फसल पर अब लागत का डेढ़ गुना मूल्य मिलेगा

जई की एक उन्नत किस्म एच एफ ओ 427 की हुई पहचान, मिलेगा भरपूर चारा

Jeewan Aadhar Editor Desk