झज्जर

बादली में धर्मकांटा संचालक की निमर्म हत्या, कारणों का नहीं लगा पता

बादली,
गांव पाहसौर स्थित एक धर्म कांटा संचालक की चोट मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रघुबीर सिंह के रुप में हुई है। मृतक के सिर वाले हिस्से में चोट के निशान हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बाबू लाल, सीआइए प्रभारी जितेंद्र सिंह व एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचे और अहम जानकारी जुटाई।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से गांव खेड़ी जट्ट निवासी रघुबीर सिंह गांव पाहसौर में एक धर्मकांटा चलाता था। सोमवार सुबह जब रघुबीर के परिवार का सदस्य उनके लिए भोजन लेकर पहुंचा तो धर्म-कांटा पर स्थित कक्ष में उनका शव बेड पर पड़ा था। सिर वाले हिस्से में गंभीर चोट के निशान थे। इसके बाद उसने परिवार के अन्य सदस्यों को इसके बारे में सूचना दी। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस की विभिन्न टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिवार वालों ने भी किसी के खिलाफ शंका प्रकट नहीं की है। उनके परिवार में किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है। बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

BJP कार्यालय की नींव उखाड़ फैंकी किसानों ने

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएम कार्यक्रम के दौरान दो बेटियों से पुलिस ने की बदसलूकी, एक को सीएम ने अपने पास बुलाया, दूसरी को पुलिस ने 3 घंटे तक बैठाए रखा थाने में

अवैध वसूली करने वाला पुलिसकर्मी हुआ लाइन हाजिर