पलवल

कोर्ट परिसर पार्क में फायरिंग, एक व्यक्ति की हत्या कर बदमाश मौके से फरार

पलवल,
पलवल कोर्ट परिसर के पार्क में आज 45 वर्षीय एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव कुसलीपुर निवासी ओमपाल के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने यहां 15 से 20 राउंड गोलियां चलाई थी।
जानकारी के मुताबिक, गैंगवार के चलते ओम पाल की हत्या की गई है। कोर्ट और सचिवालय के बीच स्थित पार्क जज आवास से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे है। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पलवल शहर की कैंप थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बता दें, शहर में गैंगवार के चलते यह पांचवीं हत्या है।

Related posts

सम्मान : हरियाणा के गौरव गौतम भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त

संत कबीर शिक्षा समिति ने किया चेयरमैन चमेली देवी सोलंकी का सम्मान

म​हज 35 हजार रुपए के लिए ट्रक चालक को मारी गोली—चालक की मौत