चरखी दादरी,
गांव कलाली में पुराने कुएं को ठीक करते समय दो किसानों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटाना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए।
जानकारी के मुताबिक, गांव कलाली में जौहरी सिंह के खेत में एक पुराना कुआं बना हुआ है। पानी की कमी के चलते जौहरी सिंह अपने भतीजे सुमित कुमार व एक अन्य के साथ कुएं को ठीक करने के लिए कुएं में उतरे। पुराने बंद पड़े कुएं में जहरीली गैस बनने के कारण तीनों का दम घुटने लगा। समय रहते एक को तो बाहर निकाल लिया गया जबकि जौहरी सिंह व उसके भतीजे सुमित को बचाया नहीं जा सका। दोनों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई।
मृतकों के शव दादरी के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया। सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंचे। वहीं परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड व एंबूलेंस काफी देरी से पहुंची। इसका खमियाजा दो लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।