यमुनानगर

हरियाणा: दो गुटों में फायरिंग, 100 से ज्यादा गोलियां चली

यमुनानगर,
गांव सुढेल में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। यहां एक युवक के घर पर चार गाड़ियों में भरकर आए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। बताया जा रहा है कि फायरिंग करीब 100 गोलियां एक साथ चलाई गई हैं, जिसमें एक युवक भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं इस मामले में डीएसपी, थाना गांधी नगर थाना फर्कपुर, सीआईए, सीन ऑफ क्राइम की टीम और साइबर सेल की टीम ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से कई अलग-अलग तरह के गोलियों के खोल बरामद किए हैं।

मौके पर पहुंचे डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रात करीब 2 बजे की घटना है। रोहित गुंदीयाना नाम का युवक सचिन के पास सूढ़ेल गांव में आया था। ठेके को लेकर इनका आपसी विवाद है। शाहबाद के पास का विपिन महंत, सोनू और उसके साथ तीन गाड़ियों में आए युवकों में आपसी फायरिंग हुई है।

उन्होंने बताया कि रोहित गुंदीयाना को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके से कई अलग-अलग तरीके के खोल मिले हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

500 के नकली नोट से छोटे दुकानदार हुए परेशान, थाने में दी रिपोर्ट

12वीं की परीक्षाएं जून महीने में 15 से 20 तारीख के बीच—शिक्षा मंत्री

स्कूल संचालक की गला रेतकर हत्या, कार में मिला शव