महेंद्रगढ़,
गांव झगड़ोली में एक ही परिवार के 5 नाबालिग बच्चों ने घर के बाहर खेलते समय जहरीला पदार्थ निगल लिया। बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए सरकारी अस्पताल महेंद्रगढ़ लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पांचों बच्चों को इलाज के लिए पी.जी.आई. रोहतक रैफर कर दिया। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव झगड़ोली निवासी रूबी पुत्री संदीप (3), अक्षरा पुत्री संदीप (4), नेहा पुत्री संदीप (9), पूर्व पुत्र दीपक (8), खुशी पुत्री अनिल (12) को जहरीला पदार्थ निगलने पर उपचार के लिए लाया गया था।
पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि वह गांव झगड़ोली का रहने वाला है। शनिवार सुबह उसके व छोटे भाई दीपक के बच्चे घर के बाहर बाबा भईया के मंदिर को जाने वाले रास्ते पर खेल रहे थे। खेलते समय बच्चों को गंदगी के ढेर में गोलियों से भरी सल्फास की डिब्बी मिल गई। जिसे बच्चों ने चूर्ण की गोली समझ कर चाट लिया। जब उनका दम घुटने लगा तो बच्चे डिब्बी लेकर घर की तरफ दौड़ पड़े। परिजन बच्चों के हाथ में सल्फास की डिब्बी देख व उनकी बिगड़ती हालत को लेकर महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आगामी उपचार के लिए पी.जी.आई. रोहतक रैफर कर दिया।