फरीदाबाद हरियाणा

ज़रा बच के ! हरियाणा में मिला डेल्टा प्लस का पहला केस

फरीदाबाद,
हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। यह पहला केस फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में पाया गया। मरीज को आइडेंटिफाई करने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रहा है।

फरीदाबाद ईएसआई मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डीन डॉ एके पांडेय ने बताया कि यह केस कल शाम को डिटेक्ट हुआ है इसके लिए हमने जिला प्रशासन के साथ साथ हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को भी सूचित किया है। जिला प्रशासन यह जांच करेगा डेल्टा पास वैरीअंट का पेशेंट किन-किन लोगों के संपर्क में आया है।

उन्होंने मरीज की पहचान बताने से इनकार करते हुए कहा कि यह नहीं बताया जा सकता । यह कॉन्फिडेंशियल है। कोरोना पॉजिटिव आने वाले 5% देशो रेंडम सेंपलिंग करके जीनोम टेस्टिंग करवाते हैं इसके अलावा जिन लोगों को दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं उसके बाद भी वह अगर पॉजिटिव आते हैं तो उन लोगों की भी जिन्होंने टेस्टिंग कराई जाती है उसी के बाद डेल्टा प्लस वेरिएंट का खुलासा हो पाता है डॉक्टर पांडे ने बताया कि यह काफी खतरनाक है और इस से बचने के लिए एहतियात रखना जरूरी है।

Related posts

टमाटर, प्याज, आलू व गोभी नहीं रहेगी घाटे की फसल

Jeewan Aadhar Editor Desk

720 परिवार जी रहे है नरकीय जिंदगी, प्रशासन ने फेर ली इनकी तरफ से आंखे

कपड़े उतार कर भरे बाजार में दौड़ा दुकानदार, जानें कारण