चरखी दादरी

पत्नी की आंखों के आगे पति ने तड़फ—तड़फकर दी जान

चरखी दादरी,
शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। हादसा कॉलेज रोड पर हुआ, जहां ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, दादरी के लादान पाना निवासी 32 वर्षीय करण सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर किसी काम से जा रहा था। इस दौरान दादरी के जनता कॉलेज के सामने ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें करण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी व बच्चे को चोटें आई हैं। जिनका चरखी दादरी के सामान्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

सोना होगा कब सस्ता और कब होगा महंगा—जानें पूरा हाल

Related posts

आरटीओ कार्यालय के अधिकारी से 68 लाख रुपए बरामद

उपायुक्त की मनमानी से खफा रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम

फर्जी दस्तावेज देकर सेना में शामिल होना चाहता था, जांच में खुली पोल

Jeewan Aadhar Editor Desk