अंबाला

पुलिस बल को ठेंगा दिखा किसानों ने किया दिल्ली कूच, कई पुलिस वालों आई चोट

अंबाला,
तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसान अब निर्णायक लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। बुधवार को अंबाला में किसानों ने भारी पुलिस बल को ठेंगा दिखाते हुए दिल्ली की तरफ कूच किया। हालांकि इस दौरान पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया, लेकिन पुलिस किसानों को नहीं रोक पाई और किसान दिल्ली की तरफ कूच कर गए।

पुलिस का कहना है कि किसानों के काफिले में कुछ शरारती तत्व थे। जिन्होंने पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की और वॉटर कैनन वाली गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक किसानों ने पथराव भी किया, जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए पंजाब के किसान संगठनों ने 26 नवंबर को दिल्ली कूच का ऐलान कर रखा है। हरियाणा के कुछ किसान संगठनों से भी इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने पंजाब से सटी तमाम सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। सीमाओं को सील करने की तैयारी भी की गई है।

Related posts

रेल मंत्रालय देगा स्टेशनों पर स्टॉल लगाने वालों को बड़ी राहत

Jeewan Aadhar Editor Desk

अनिल विज बोले,’सभी देशवासियों का कुछ समय के लिए संघ में जाना अनिवार्य किया जाना चाहिए’

83 विधायकों पर सरकार के करोड़ों रुपए बकाया, वेतन से काट रही है सरकार रिकवरी की रकम