करनाल

हरियाणा सरकार में किसान महापंचायत का डर, 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

करनाल,
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान अब जगह-जगह किसान महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं। किसानों ने हरियाणा के करनाल में सात सितंबर को महापंचायत का ऐलान किया है। किसानों की महापंचायत को देखते हुए हरियाणा सरकार ने करनाल और उसके चार पड़ोसी जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं। 6 सितंबर की दोपहर 12.30 बजे से 7 सितंबर की रात 11.59 बजे तक करनाल में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने मंगलवार को करनाल जिले में किसान महापंचायत के आह्वान को देखते हुए कानून व्यवस्था के लिहाज से इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि करनाल में आयोजित किसान महापंचायत के कारण कानून व्यवस्था में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग की आशंका है।

उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के जरिए सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह का प्रसार हो सकता है जिससे सार्वजनिक संपत्ति और सुविधाओं को नुकसान हो सकता है। इसे देखते हुए करनाल के साथ ही उसके पड़ोसी कुरुक्षेत्र, पानीपत, कैथल और जींद जिले में भी इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं। करनाल में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश के गृह विभाग के सचिव ने दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम-2 के आधार पर प्रदान की गई शक्तियों का उपयोग करते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का निर्देश दिया है।

सूबे के गृह विभाग की ओर से अधिक मात्रा में एसएमएस समेत सभी डोंगल सेवाओं को भी निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैंA गौरतलब है कि करनाल की ये किसान महापंचायत ऐसे समय में होने जा रही है जब हाल ही में एक सरकारी अधिकारी के बयान को लेकर बवाल मच गया था। किसान नेताओं ने अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था तो वहीं सरकार ने अधिकारी का तबादला कर दिया था।

Related posts

हरियाणा : विधायक परिवार पर बेटी होने पर प्रताड़ित करने का आरोप, बहु के आरोप पर विधायक सहित परिवार पर मामला दर्ज

रोडवेज के प्रबंधक पर भ्रष्टाचार का आरोप,कार्रवाई का नहीं कोई ड़र

दुकान में लगी आग से दम घुटने से 6 साल की मासूम की मौत