मेवात हरियाणा

डाक्टर बना हैवान, रेप के बाद महिला की हत्या की

नूंह,
जिले के सबसे बड़े गांव सिंगार में महिला के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक महिला चार बच्चों की मां है। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेडा भेजकर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया। महिला पहले से गर्भवती बताई जा रही है । मृतक महिला के ससुर के बयान पर गांव के ही एक व्यक्ति जो झोलाछाप डॉक्टर बताया जा रहा है व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के सिंगार गांव निवासी इसलाम पुत्र इसब ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि बड़ा लड़का समीम गाड़ी चलाता है, जो घर पर नहीं था। रात में कुछ लोग घर में आकर घुस गए और उसकी पुत्रवधु के साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
शिकायत में बताया कि उसकी दूसरी पुत्रवधु फाता व उसकी पोती सन्ना ने सुबह करीब 6 बजे गांव के ही वसीम उर्फ मुज्जी पुत्र बशीर को भागते देखा। इसके बाद जब घर के अंदर जाकर देखा तो उसकी पुत्रवधु कमरे के अंदर मृत अवस्था में पड़ी थी।
बिछौर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला के ससुर की शिकायत पर बलात्कार व हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि महिला की मौत किस वजह से हुई?

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सपना चौधरी को भेजा 7 करोड़ का नोटिस

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रद्युम्न हत्याकांड : ममता का सवाल ‘क्या अब हमें ईज्जत वापिस लौटा देगी पुलिस’

Jeewan Aadhar Editor Desk

जाट आरक्षण, किसान आंदोलन, पेट्रोल—डीजल दाम से लेकर विपक्ष पर खुलकर बोले सीएम मनोहर लाल