जींद

डंपर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसकी भतीजी को कुचला, दोनों की मौके पर मौत

जींद,
गांव शाहपुर के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार गांव बधाना 51 वर्षीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिमला इन दिनों अर्बन एस्टेट रह रही थी। उसकी डयूटी दुर्गा कालोनी में थी। वह दुर्गा कालोनी निवासी अपनी 30 वर्षीय भतीजी अंशूल के साथ स्कूटी पर अपने जेठ राय सिंह की तबीयत खराब होने पर मिलने के लिए गांव बधाना जा रही थी।

इस बीच रास्ते में गांव शाहपुर बस अड्डा के निकट पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमे बिमला तथा उसकी भतीजी अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि शवों को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। दोनों मृतका रिश्ते में चाची-भतीजी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

गनमैन सहित इनेलो विधायक हुए लापता, चर्चाओं का दौर आरंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk

जुआं..विवाद..और फिर दोस्त की निर्मम हत्या

अमित शाह बोले,हरियाणा सरकार के काम गिनाने के लिए बैठानी पड़ेगी भागवत..हुड्डा और चौटाला पर साधा निशाना

Jeewan Aadhar Editor Desk