महेंद्रगढ़

दो स्कूल बसों में भिड़ंत, मीडिया को कवरेज करने से रोका गया

नांगल चौधरी,
गांव धोलेड़ा में दो स्कूल बसों में भिड़ंत होने से कई बच्चों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद परिजनों में अफरा—तफरी का माहौल देखने को मिला। वहीं मीडिया को घटना की कवरेज करने से कुछ लोगों ने रोका और घटनास्थल से दुर्घनाग्रस्त बसों को हटा लिया।
जानकारी के मुताबिक, नारनौल और नांगल चौधरी के निजी स्कूलों में भिड़ंत होने के बाद बच्चों का रुदन हवा में फैल गया। आनन—फानन में बच्चों को पीछे से आ रही स्कूल बसों में बैठाकर ले जाया गया। घटना के बाद दोनों बसों को मौके से तुरंत हटा लिया गया। घायलों के बारे में स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रशासन किसी प्रकार की कोई जानकारी मीडिया को नहीं दे रहा है।

Related posts

ऐ लो जी! सीएम मनोहर लाल का बना मंदिर, नगर परिषद ने गिरा भी दिया

चूर्ण समझ सल्फास चाटा..5 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

Jeewan Aadhar Editor Desk

वायरल अश्लील वीडियो..गोपालशरण गर्ग और इस्तीफा..क्या है पूरा मामला—जानें विस्तृत रिपोर्ट