चरखी दादरी

आरटीओ कार्यालय के अधिकारी से 68 लाख रुपए बरामद

चरखी दादरी,
लगातार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाईंग ने आरटीओ कार्यालय के सह—सचिव पर बड़ी कार्रवाई की है। पिछले कुछ दिनों से सीएम फ्लाईंग को शिकायत मिल रही थी कि आरटीओ कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारी ओवर लोड गाड़ी के नाम पर पैसों की वसूली करते है। इसी शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाईंग ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई की।
इस दौरान फ्लाईंग को आरटीओ कार्यालय के सह—सचिव मनीष मैदान के पास से करीब 68 लाख रुपए बरामद हुए है। उन पर आरोप है कि वे ओवर लोड गाड़ी निकालने के नाम पर मंथली लेते थे। फ्लाईंग ने इस दौरान उनके दो सहयोगी रोहतक निवासी रविंद्र खरमाण व सुरेंद्र राठी को भी पकड़ा है। इन पर आरोप है कि ये दोनों वाहन चालकों व अधिकारियों के बीच दलाली का काम करते है। फिलहाल मामले की जांच रही है।

Related posts

हादसे के बाद जागा प्रशासन..अब जुटा कमियों को दूर करने में

पत्नी की आंखों के आगे पति ने तड़फ—तड़फकर दी जान

विजय पंडित करना चाहता था भाजपा नेता की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार